
10th Pass Sarkari Naukri: 10वीं पास सभी युवाओं के लिए सरकार ने सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका दिए हैं बता दें कि 10वीं पास सभी लड़कों के लिए 8326 खाली पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
इसमें कौन सी पोस्ट मिलेगी, सैलरी कितनी होंगी और ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक जानने के लिए हमारे द्वारा लिखी गई इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
10वीं पास छात्रों के लिए बेहतरीन सरकारी नौकरी?
सभी भाइयों जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं उन सभी भाइयों को जानकारी के लिए बताते चलें कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा निकाली गई मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है जिसकी अंतिम दिनांक 31 जुलाई यानी आज आवेदन की आखिरी तारीख है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के जरिए एमटीएस और हवलदार के 8326 पद भरे जाएंगे. जिसमें से 4887 पद मल्टी टास्किंग स्टाफ और 3439 पद हवलदार के हैं.
एसएससी एमटीएस व हवलदार भर्ती के लिए जरूरी योग्यता क्या हैं?
इसमें आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों की योग्यता क्या होनी चाहिए इसकी जानकारी निम्नलिखित हैं।
1.हवलदार और एमटीएस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.
2. जबकि एमटीएस पद के लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल और हवलदार पद के लिए 18 से 27 साल है.
3. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
4. अधिकतम उम्र सीमा में एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी को 3 साल, अनारक्षित वर्ग के दिव्यांग को 10 साल, ओबीसी कैटेगरी के दिव्यांग को 13 और एससी/एसटी कैटेगरी के दिव्यांग को 15 साल की छूट मिलगी.
साथ ही साथ इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क एसएससी एमटीएस और हवलदार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सिर्फ 100 रुपये है. महिलाओं और एससी/एसटी, दिव्यांग और एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है बता दें कि पेमेंट भुकतान करने का अंतिम दिन 31 अगस्त 2024 तक रखी गई हैं।