Indian Navy Bharti 2024: भारत के जो भी युवा युवतियों 10वीं या 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं उन सभी छात्र एवं छात्रों के लिए भारतीय नौ सेना में जॉब पाने का सुनहरा अवसर हैं क्योंकि आज फाइनली भारतीय नौ सेना भर्ती बोर्ड ने खाली पदों पर भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है कैसे आवेदन करना तथा इसके परीक्षा से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक जानने के लिए हमारे द्वारा लिखी गई इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Indian Navy Bharti Notification 2024
आप सभी नौ जवान छात्र एवं छात्रों को जानकारी के तौर पर बताते चलें कि भारतीय नौसेना ने सिविलियन ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती निकाली है, इसके तहत चार्जमैन (एम्युनिशन वर्कशॉप), चार्जमैन (फैक्ट्री), चार्जमैन (मैकेनिक), साइंटिफिक अस्टेंट भारतीय नौसेना ने नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट (INCET-01/2024) जिसके लिए खाली पदों पर भर्ती करने के लिए बोर्ड ने आधिकारिक नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है।
Indian Navy Bharti Online Apply Date
इसके खाली पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 अगस्त 2024 तक रखी गई हैं तथा INCET-2024 के माध्यम से नौसेना में चार्जमैन (एम्युनिशन वर्कशॉप), चार्जमैन (फैक्ट्री), चार्जमैन (मैकेनिक), साइंटिफिक अस्टेंट, ड्रॉफ्ट्समैन (कंस्ट्रक्शन) फायरमैन, फायर इंजन ड्राइवर, ट्रेड्समैन मेट, पेस्ट कंट्रोल वर्कर कुक और एमटीएस के पदों पर भर्ती होगी।
पोस्ट वाइज वेकैंसी क्या हैं?
इस भर्ती को पूरा करने के लिए कितने पदों पर कितनी सीट हैं इसकी पूरी जानकारी निम्नलिखित हैं।
1. चार्जमैन (एम्युनिशन वर्कशॉप)-01
2. चार्जमैन (फैक्ट्री)-10
3. चार्जमैन (मैकेनिक)-18
4. साइंटिफिक अस्टेंट-04
5. ड्रॉफ्ट्समैन (कंस्ट्रक्शन)-02
6. फायरमैन-444
7. फायर इंजन ड्राइवर- 58
8. ट्रेड्समैन मेट-161
9. पेस्ट कंट्रोल वर्कर-18
10. कुक-09
11. एमटीएस- 16
आवेदन करने के लिए ज़रूरी योग्यता क्या हैं?
इस खाली पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता क्या है इसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से नीचे बताए गए हैं।
1. चार्जमैन (एम्युनिशन वर्कशॉप)-केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या फिजिक्स/केमिस्ट्री/मैथमेटिक्स विषय के साथ साइंस में बैचलर डिग्री.
2. चार्जमैन-इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स /मैकेनिकल/प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए.
3. साइंटिफिक अस्टेंट-फिजिक्स/केमिस्ट्री/इलेक्ट्रॉनिक्स/ओसेनोग्राफी में बीएससी किया होना चाहिए.
4. ड्रॉफ्ट्समैन (कंस्ट्रक्शन)-10वीं पास होने के साथ ड्रॉफ्ट्समैन ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए.
5. फायरमैन-12वीं पास होने के साथ एलिमेंट्री/बेसिक/ऑग्जिलरी फायर फाइटिंग कोर्स किया होना चाहिए.
6. फायर इंजन ड्राइवर-12वीं पास होने के साथ हैवी मोहर वीकल लाइसेंस होना चाहिए.
7. ट्रेड्समैन मेट-10वीं पास होने के साथ आईटीआई किया होना चाहिए.
How to Apply Indian Navy Bharti 2024 ऐसे करें आवेदन?
इसमें आवेदन कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी नीचे बताए गए हैं स्टेप्स के माध्यम से…
1. Indian Navy Bharti 2024 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाए।
2. होम-पेज पर जाने के बाद आपके सामने How to Apply Indian Navy Bharti 2024 का लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना हैं।
3. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस पेज पर आपको यूजर आईडी पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लेना है।
4. उसके ततपश्चात एक पेज खुलेगा जिस पेज पर मांगे जाने वाली सारी जानकारी को दर्ज कर देना है।
5. मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है।
6. अंत में अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना हैं। उसके बाद आपको रशीद मिल जाएगा।
इस प्रकार आप ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फ़ॉलो करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।