
Ration Card E-KYC 2024: अगर आप भारत देश के निवासी हैं और आप अभी तक ई kyc नहीं करवाए हैं, तो जल्द से जल्द करवाए e kyc वरना नहीं मिलेगा राशन, बता दें कि सरकार ने e kyc करवाने का अंतिम दिनांक को जारी कर दिया हैं अगर आप उस दिनांक तक e kyc नहीं करवाते हैं तो आपका राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे कैसे e kyc करना है और कब तक कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक जानने के लिए हमारे द्वारा लिखी गई इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Ration Card e-KYC Latest News 2024
जितने भी भारत देश वासी राशन कार्ड धारक हैं उन सभी भारत देश वासियों के हार्दिक बधाई के साथ स्वागत करते हैं आज कि इस पोस्ट में क्योंकि आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसकी पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं कि e kyc कैसे करें और नही करवाते हैं तो क्या होगा इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को पढ़ना जारी रखें।
Ration Card E-KYC 2024 Important Details
1. सरकार के द्वारा जारी सूचना के अनुसार आप अभी भाइयों को जानकारी के तौर पर बताते चलें कि यदि आपने भी तक अपने राशन कार्ड की केवाईसी नहीं की है या वैसे सभी नागरिक जो कि, Ration Card e Kyc करने मे ढिलाई बरत रहे है उनके लिए सरकार नेबड़ी खबर जारी की हैं, बता दें कि अगर समय रहते हुए आप राशन कार्ड को e kyc नही करते हैं तो आपका राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे।
2. राशन कार्ड मे दर्ज सभी व्यक्तियों को अपना – अपना E KYC करवाना होगा अन्यथा आपको तत्काल प्रभाव से राशन मिलना बंद हो जायेगा लेकिन ऐसा ना हो इसके लिए हम, आपको विस्तार से Ration Card को लेकर तैयार रिपोर्ट के बारे मे बतायेगें जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको हमारे साथ बनेे रहना होगा।
क्या सभी को करवाना होगा ekyc
जितने भी लोगों का नाम हैं राशन कार्ड पर उन सभी व्यक्तियों का करवाना होगा e kyc आइए जानते हैं कुछ स्टेप की मदद से।
1. हम, आपको खुलेतौर पर बताना चाहते है कि, केवल जिस व्यक्ति के नाम से राशन कार्ड है केवल उसे ही E KYC करवाना जरुरी नहीं है बल्कि राशन कार्ड मे दर्ज सभी सदस्य व्यक्तियों को अपना – अपना E KYC करवाना बहुत ज्यादा जरूरी
2. यह सरकार के द्वारा जारी की गई सूचना हैं।
3. राशन कार्ड के जिस सदस्य की E KYC नहीं होगी उसका नाम राशन कार्ड से काट दिया जायेग जिसके बाद उस व्यक्ति के हिस्से का राशन उसे नहीं मिलेगा आदि।
4. अगर जिसके नाम से राशन कार्ड हैं वह अपना e kyc नहीं करवाते हैं तो राशन कार्ड को रद्द कर दिए जाएंगे।
Ration Card E-KYC करवाने का लास्ट क्या है?
सभी राशन कार्ड धारियों को जानकारी के तौर पर बता दें कि खाघ विभाग की तरफ से चेतावनीपूर्ण नोटिस जारी किया गया है जिसमे स्पष्टतौर पर कहा गया है कि, सभी राशन कार्ड धारको को पहले 30 जून, 2024 तक करवाने का समय दिया गया था परंतु अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 तक कर दिया गया है।
Ration Card E KYC में लगने वाले दस्तावेज
1. नागरिक / पाठक का राशन कार्ड,
2. राशन कार्ड मे दर्ज प्रत्येक सदस्य का आधार कार्ड और प्रत्येक सदस्य को बायोमैट्रिक देने हेतु राशन डीलर के पास जाना होगा।
Ration Card KYC कैसे करें ?
राशन कार्ड e kyc कैसे करें इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप्स नीचे बताया गया है।
1. अपने – अपने राशन कार्ड की E KYC करवाने हेतु सबसे पहले आपको अपने राशन डीलर के पास जाना होगा और सभी दस्तावेजों को प्रदान करना होगा और
2. उसके बाद वे आपके राशन कार्ड का E KYC कर देंगें आदि।
इस तरह आप ऊपर बताए गए सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से पूूरी रिपोेर्ट के बारे मे बताया ताकि आप पूरी – पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें।